उदाकिशुनगंज | प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 32 दिव्यांगजनों ने शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराया। पंजीकृत सभी दिव्यांगों को केंद्र सरकार द्वारा उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर श्वेता कुमारी, ओम कुमार, उमेश कुमार एवं आकाश कुमार ने दिव्यांग शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों का फॉर्म जमा लिया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा। आगे जब ये उपकरण प्राप्त हो जाएंगे तो इन लोगों को उसकी सूचना दे दी जाएगी।