अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी प्रथम आधिकारिक यात्रा पर 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस पर्यंत ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम के मंच पर उनका अहमदाबाद में स्वागत होगा। ट्रम्प ने कहा है कि वह इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा करने को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। प्रत्योतर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अपने विशेष अतिथि का स्मरणीय स्वागत करेगा।
मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया के 24-25 फरवरी को भारत आगमन को लेकर हम अत्यंत खुश हैं। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का स्मरणीय स्वागत करेगा। यह दौरा अत्यंत विशेष है और इससे भारत-अमेरिका की मित्रता और सुदृढ़ होगी।”
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “दोनों देश लोकतंत्र और विविधता को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा देश विभिन्न विषयों को लेकर उन्हें सहयोग दे रहा है। दोनों देशों के बीच सुदृढ़ होती मित्रता से न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।”
ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह श्रेष्ठतर संबंधों की आशा लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “वे मेरे मित्र हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।”
व्हाइट हाउस ने सोमवार को सूचना दी थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका प्रथम भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।
ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है उनके भारत पहुंचने पर विमान पत्तन से क्रिकेट स्टेडियम तक लाखों लोग स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रम्प ने कहा, “हम एक श्रेष्ठतर समझौते करेंगे।”