विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रॉस ए गेब्रियेसस ने कोरोनावायरस महामारी के विषय में चेताया है कि ‘इससे भी बुरा समय अभी आने वाला है।’ उन्होंने कहा कि विश्व अभी इस विषाणु से उपजी महामारी का और भी बुरा रूप देखने वाली है।
जेनेवा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने प्रतिबंध लगानी अब आरम्न्भ की हैं।
डब्ल्यूएचओ के निदेशक ने यद्यपि यह नहीं बताया कि उन्हें परिस्थिति इतनी भय्वः क्यों लग रही है।
माना जा रहा है कि अब अफ्रीका महाद्वीप में भी परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं जिसके चलते मौतों का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। उधर, यूरोपीय देश और अमेरिका प्रतिबंधों में ढील की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने विश्व के सभी देशों से पूर्वावधान बरतने का आग्रह किया है।
टेड्रॉस ने कोरोनावायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से करते हुए कहा, ‘यह बहुत भयंकर स्थिति है और यह हो रहा है। 1918 फ्लू की तरह, जिसमें करीब एक करोड़ मौतें हुई थीं।’
उन्होंने आगे कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं। ’ टेड्रोस ने कहा, ‘भरोसा करें, सबसे बुरा समय अभी आने वाला है। इसलिए आपदा को रोकने पर ध्यान दें। ’
डब्ल्यूएचओ के निदेशक गेब्रियेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ प्रारंभ से ही कोरोनावायरस के संकट पर चेताता आ रहा है कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है। वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रॉस ने कहा कि कोरोनावायरस के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है।