बागमली स्थित विद्या आश्रम में टैलेंट सर्च परीक्षा देते परीक्षार्थी। सिटी रिपोर्टर| हाजीपुर शहर के बागमली स्थित विद्या आश्रम क्लासेस में विद्या आश्रम टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन लिया गया। जिसमें पूरे वैशाली जिले से लगभग पांच सौ से अधिक छात्र सम्मिलित हुए। जहां विद्या आश्रम के एनआईटी कालीकट गौरव सर, चंद्रा रंजपी, उत्तम कुमार, आथर अमरंजय सिंह, आईआईटी खड़गपुर गोपाल कुमार, आईआईटी, बीएचयू अविनाश, पीएचडी, बीआईटी मेसरा के धीरेंद्र प्रभाकर की देख रेख में टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन संपन्न हुआ। इस मौके पर सातों आईआईटीयन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या आश्रम टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के माध्यम से न ही किसी की शिक्षा रूकेगी, न किसी की भूमि बिकेगी। छात्रवृति के जरिये छात्रों में एक श्रेष्ठतर परिवर्तन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का रिजल्ट 9 जनवरी को निकलेगा। जिसमें जो बच्चे अपने वर्ग में प्रथम आएंगे उन्हें एक टैब और शत प्रतिशत छात्रवृति दी जाएगी। साथ ही जो छात्र द्वितीय स्थान लाएंगे उन्हें एक साइकिल व 90 प्रतिशत छात्रवृति दी जाएगी। साथ ही हर वर्ग में प्रथम से बीस तक रैंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कार दी जाएगी। जिससे बच्चे और अधिक मेहनत करेंगे। ज्ञात हो कि विद्या आश्रम क्लासेस ने बिहार की शिक्षा में बहुत ही कम समय में शिक्षा जगत में एक नया आयाम स्थापित कर लिया है।