प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते चुनावी पारा परवान चढ़ने लगा है। पैक्स चुनाव के लिए यहां तीसरे चरण में मतदान होना है। 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक नामजदगी के पर्चे भरे जाने है। तीन दिनों तक नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन शनिवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कलाग-अलग पंचायत से पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा नामांकन केंद्र पर जमा कराया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पंद्रह लोंगो ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। इसे लेकर दिनभर पैक्स चुनाव नामांकन स्थल पर गहमागहमी बानी रही। नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन कांचा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार व जितेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए साहिट से मनीष कुमार, मऊ धनेशपुर उत्तर से सुनिल कुमार सिंह, शेरपुर ढिपुरा से लालबाबू चौधरी ने पैक्स अध्यक्ष पद पर पर्चा दाखिल कराया है।