प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी दौरों से दूसरे नेताओं के लिए कड़े मानदंड पेश किए हैं। लंबी विदेश यात्राओं के समय जब एयर इंडिया वन (प्रधानमंत्री का विशेष विमान) बीच में ईधन भराने (तकनीकी हॉल्ट) के लिए रुकता है, तो प्रधानमंत्री किसी होटल में नहीं, बल्कि विमान पत्तन के लाउंज में ही रुकते हैं। जबकि इससे पहले प्रोटोकॉल यह था कि तकनीकी हॉल्ट के समय प्रधानमंत्री के रुकने के लिए होटल बुक होता था।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी ने आज तक किसी भी देश में तकनीकी हॉल्ट के समय अपने लिए होटल बुक कराने के निर्देश नहीं दिए। वे विमान पत्तन पर ही रुकते हैं, वहां नहाते हैं और विमान में ईधन भरने के बाद निकल जाते हैं।
बस और कार में भी प्रधानमंत्री के साथ रहता है स्टाफ
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) संशोधन विधेयक पर चर्चा के समय शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने साथ विदेश दौरे पर जाने वाले स्टाफ को भी कम किया है। वर्तमान करीब 20% अफसर उनके साथ कम जाते हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के स्टाफ के लिए पहले कलाग वाहनों का इंतजाम किया जाता था। लेकिन मोदी ने इसमें बदलाव कराया है। वर्तमान उनका 4-5 लोगों का स्टाफ एक ही कार या बस में उनके साथ जाता है।
कुछ लोगों ने सुरक्षा को प्रतिष्ठा से जोड़ा
शाह ने कहा, “जहां प्रधानमंत्री अपने लिए कड़े मानदंड अपनाते हैं, वहीं कुछ लोग हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा को प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। वे लोग प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुरक्षा का लाभ ले रहे थे।” चर्चा के समय गृह मंत्रीने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा यदि हमें एसपीजी सुरक्षा मिली है, तो विदेश में ऐसा क्या काम है, जो हम सुरक्षा को घर पर छोड़कर जा रहे हैं। राजनाथ सिंह जी यहां बैठे हैं। कई बार काले कपड़े पहने कमांडो उन्हें टॉयलेट तक छोड़कर आते हैं, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। यदि सुरक्षा मिली है, तो उसे साथ रखने में क्या बुराई है।”
‘राहुल गांधी कई बार तोड़ चुके हैं एसपीजी सुरक्षा कवर,
गृह मंत्री ने कहा कि वर्तमान तीनों कांग्रेस नेताओं को सीआरपीएफ की Z+ सुरक्षा दी गई है। उन्हें जवानों को अपने साथ रखना चाहिए। शाह ने बताया कि 2015 के बाद से राहुल गांधी बिना एसपीजी सुरक्षा के 1892 बार दिल्ली से बाहर और 247 बार विदेश यात्रा पर गए हैं। गांधी परिवार के सदस्यों ने बिना एसपीजी को सूचित किए 600 से अधिक यात्राएं की हैं।