ईएफआईसीओआर पटना एवं सीता सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर प्रभातफेरी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी काे वैशाली सीएस इंद्रदेव रंजन, ईएफआईसीओआर के परियोजना कॉर्डिनेटर महेश खोसला, डॉ। प्रभात कुमार एवं सीता सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव बेबी कुमारी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रभातफेरी एएनएम स्कूल से निकल कर गांधी चौक, राजेंद्र चौक होते हुए सदर चिकित्सालय पहुंची। इस अवसर पर प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को एड्स रोग से संबंधित कई जानकारियां दी गई। बताया गया कि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है। इससे बचाव के लिए सरकार एआरटी सेंटर के जरिए दवाइयां दे रही है।