राजभवन और सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों से 2014 के आधार पर रोस्टर क्लियर कर शिक्षकों की रिक्ति हर हाल में 25 फरवरी तक मांगा है। बुधवार को राजभवन में विवि में शिक्षकों की नियुक्ति मामले पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी विवि के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने विवि के कुलपतियों को भरोसा दिया कि जितनी रिक्तयां मिलेंगी शिक्षक दिए जाएंगे।
कुलपतियों ने कहा कि रोस्टर क्लियरेंस के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के पास मामला लंबित है। इस पर कहा गया कि प्रमंडलीय आयुक्त से भी बात की जाएगी। बैठक के समय अनुमान लगाया कि बिना रेशनेलाइजेशन के आधार पर सहायक प्रोफेसर की रिक्ति लगभग 5000 से 5500 तक मिल सकती है, जबकि रोस्टर क्लियरेंस और रेशनेलाइजेशन के आधार पर रिक्ति घट कर चार से साढ़े चार हजार तक ही रह जाएंगे। वहीं डेमोस्टेटर के ग्रेड पे 4600 के बदले 5400 लिए जाने के मामले पर पर विवि को निर्देश दिया गया कि पद चिह्नित कर विभाग को दें, ताकि अधिक ली गई राशि वसूली जा सके।