कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताए जाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी प्रवक्ता व पिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि यदि उसकी निगाह में अपार बहुमत से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन, यह दो सबसे लोकप्रिय नेता घुसपैठिये हैं तो फिर उनका सोनिया गांधी के बारे में विचार है?
राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस यह बताए कि यदि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर कोई शख्स घुसपैठिया बन जाता है तो एक देश से दूसरे देश में जाने वाले के बारे में वह क्या सोचते हैं? कांग्रेस के इस वक्तव्य से दो बातें साफ़ है- पहला कि बयानवीर बने फिर रहे कांग्रेस के नेताओं को एनआरसी के बारे में रत्ती भर भी जानकारी नहीं है। दूसरी कि इन्हें एक निर्धन पिछड़े समाज के व्यक्ति का दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो जाना आज तक नहीं पच पाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल इनके दिमाग में गुलामी इस कदर घुस चुकी है कि इन्हें दिल्ली में गांधी परिवार के अतिरिक्त सब बाहरी नजर आते हैं। इन्हें न तो संविधान का लिहाज है और न लोकतंत्र का। केवल अपने आकाओं के कृपापात्र बनने के लिए यह इस कदर की उलुल-जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं। स्वयं को जनेउधारी बता समाज में जातिगत उन्माद फैलाने का प्रयास करने वालों से उम्मीद भी क्या की जा सकती है? कांग्रेस यह जान ले कि भाजपा कभी भी वोटों के लिए उसके जैसे निचले राजनीतिक स्तर पर नहीं जा सकती, लेकिन यदि वह ऐसी ओछी बयानबाजी करेंगे तो उन्हें करारा उत्तर भी जरुर मिलेगा। कांग्रेस को हमारी सलाह है कि अपने नेताओं को वक्तव्य देने से पहले थोड़ा पढ़ने की सलाह दें। जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमन्त्री के विरुद्ध ऐसी अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं करने वाली।