योजनाओं की एप से ली जाएगी जानकारी विजयीपुर। बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर शनिवार को सेविकाओं को मोबाइल वितरित किया गया। पर्यवेक्षिका सीमा प्रीति कुमारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को मोबाइल ऐप वितरित किया गया ।उसने बताया कि विभाग द्वारा इसलिए दिया जा रहा है ताकि केंद्र पर चलने वाली योजनाओं तथा कार्यक्रमों को विभाग से अपडेट कर सारी जानकारी मोबाइल के माध्यम से भेजा और मंगाया जा सकें। इससे सेविकाओं को कागज रजिस्टर से निजात मिलेगी तथा अधिकारियों को केंद्र की सेविकाओं से सीधा संपर्क रहेगा। सीमा कुमारी ने बिंदु देवी, कमलावती देवी, शोभा मणि त्रिपाठी,सुभावती देवी, मालती देवी सहित बहुत संख्या में पहुंची सेविकाओं को मोबाइल वितरित किया गया।